दिल्ली में 9वें यूथ फेस्टिवल का आगाज एक दिसंबर से, कई युवा कलाकार दिखाएंगे हुनर, लेजर शो भी होगा
दिल्ली में 1 दिसंबर से 9वें यूथ फेस्टिवल का आगाज होगा। नई दिल्ली स्थित राजीव चौक के सेंट्रल पार्क में 6 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में शाम 6 बजे से लोगों को लेजर शो भी देखने को मिलेगा। छह दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कलाकार संगीत, नृत्य, थियेटर की प्रस्तुति करेंगे।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और हमने हमेशा अपने राष्ट्र को बेहतर बनाने के लिए युवाओं और बच्चों के विकास पर काम किया है। युवा महोत्सव में संगीत, नृत्य, रंगमंच और कला के कई अन्य रंग भी देखने को मिलेंगे। इसके जरिये हर संस्कृति और भाषा के कला प्रेमियों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा कला प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
जहां युवा कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे। उत्सव के पहले दिन मुकेश शर्मा के शिष्य सरोद और रबाब से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके बाद तपस्वनी नवसाधना की ओर से सांस्कृतिक प्रदर्शन किया जाएगा। शाम को एकाग्र बैंड की प्रस्तुति के साथ ही पहले दिन के कार्यक्रम का समापन होगा