नो एंट्री में आई कार को रोकना ट्रैफिक सिपाही को पड़ा भारी, गाड़ी में खींचा और बढ़ा दी रफ्तार

 


नो एंट्री में आई कार को रोकना ट्रैफिक सिपाही को पड़ा भारी, गाड़ी में खींचा और बढ़ा दी रफ्तार


द नगरी इलके में ट्रैफिक सिपाही को नो एंट्री में आई एक माल वाहक कार को रोकना भारी पड़ गया। गाड़ी के कागजात मांगने पर उसमें मौजूद लोग आना कानी करने लगे। सिपाही ने जब घुसकर डेशबोर्ड से कागज निकालने लगा तो आरोपी ने अपनी कार भगा दी। कार में बैठे लोगों ने सिपाही को आधा अंदर खींच लिया। 


 

इसी दौरान कार धीमी होने पर सिपाही कार से बाहर कूद गया। साथ ही वह कार में बैठे एक आरोपी को भी बाहर खींच लिया। लेकिन चालक कार को भागने लगा। यह सब देखकर लोगों ने कार को घेर लिया। चालक सहित तीन आरोपी कार से कूदकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान ओमकार(54) के रूप में हुई है। कार में दूध लदा था। पुलिस अपहरण, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। 

पुलिस के अनुसार पीड़ित सिपाही अमरेंद्र सीमापुरी ट्रैफिक सर्किल में तैनात है। बृहस्पतिवार शाम उसकी ड्यूटी डीएलएफ बॉर्डर रोड पर थी। उसके साथ एएसआई तालेवर और सिपाही जितेंद्र भी थे। उसी दौरान यूपी की ओर से एक माल वाहक कार नो एंट्री में आ गई। जिसे रोककर अमरेंद्र ने कागजात दिखाने के लिए कहा। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।